जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 7वां मैच आज 6 अक्टूबर, सोमवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स (101 रन, 89 गेंद) के रिकाॅर्ड शतक दम, न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की है। यह जारी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की पहली जीत है।
तो वहीं, अफ्रीकी महिला टीम की इस जीत को तजमिन ब्रिट्स की सेंचुरी ने और ज्यादा खास बना दिया। ब्रिट्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 15 चौके व 1 छक्का लगाया। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक (5) लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में स्मृति मंधाना (4) को पीछे छोड़ दिया है।
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, विमेंस वर्ल्ड कप के 7वें मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 47.5 ओवरों में 231 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए एक बार फिर कप्तान सोफी डिवाइन ने 85 रनों की कमाल की पारी खेली, तो ब्रूक हालीडे ने 45, जाॅर्जिया प्लीमर ने 31 और अमेलिया कर ने 23 रनों को योगदान दिया।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। 25 वर्षीय Nonkululeko Mlaba ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मारिजान काप, अयाबोंगा खाका, नदिनी डि क्लार्क व कोल ट्रायन को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से मिले 232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 40.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स ने 101 रनों की रिकाॅर्ड शतकीय पारी खेली, तो सून लुस 83* रन बनाकर नाबाद रहीं। तो वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अमेलिया कर को 2 और जेस कर व ली ताहूहू को 1-1 विकेट मिला।
Tazmin Brits' blistering century ensured South Africa grabbed their first points of #CWC25 👌#NZvSA 📝: https://t.co/Vqec6HhfFl pic.twitter.com/UviUQ1ZYNy
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 6, 2025
You may also like
Weather update: राजस्थान में जमकर बरस रहे मेघ, आज भी कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
COD पर अतिरिक्त शुल्क: अब नहीं चलेगी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी, सरकार ने कसा शिकंजा
महाभारत युद्ध में हनुमान जी कैसे हुए अर्जुन के रथ पर विराजमान ? इस दुर्लभ वीडियो में जाने द्वापरयुग की अनसुनी कथा
छोटे शहरों में नौकरी के अवसरों में तेजी, मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ा
HPU Recruitment 2025: GATE पास करने वालों के लिए बम्पर अवसर बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी! सैलरी 1.67 लाख, जाने योग्यता