एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को बड़ी व अहम सलाह दी है। बता दें कि जारी एशिया कप का फाइनल मैच इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने ग्रुप स्टेज व सुपर फोर के सभी 6 मैच जीतकर, फाइनल में स्थान पक्का किया। तो वहीं, पाकिस्तान किसी तरह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।
वसीम अकरम ने दिया गुरूमंत्रदूसरी ओर, भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को बड़ी सलाह देते हुए उन्हें खुद पर विश्वास और जल्दी विकेट लेने के लिए कहा। एनडीटीवी के हवाले से अकरम ने कहा-
“फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है। भारत निश्चित रूप से टूर्नामेंट जीतने का फेवरेट है, लेकिन कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी होगी। उन्हें खुद पर विश्वास रखना होगा और समझदारी से क्रिकेट खेलना होगा। अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है, तो वह भारत को बैकफुट पर धकेल सकता है। मुझे उम्मीद है कि अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी।”
गौरतलब है कि एशिया कप सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ 11 रनों से मिली नजदीकी जीत के बाद, पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं, यह पहली बार है जब एशिया कप के फाइनल मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में वनडे व टी20 फाॅर्मेट में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं खेला गया है।
फाइनल से पहले भारत के लिए बुरी खबरदूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच खेलने से पहले भारतीय खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में क्रैम्प आने की वजह से हार्दिक पांड्या, मैदान से बाहर चले गए थे। इस इंजरी के बाद हार्दिक दोबारा मैदान पर नहीं आए। रविवार, 28 सितंबर सुबह तक यह साफ हो पाएगा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं?
You may also like
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर आनंद दुबे का तंज, 'पाकिस्तान गरीब और भिखारी देश, हर चीज चुरा लेता है'
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार तय : केशव प्रसाद मौर्य