इस समय टीम इंडिया और New Zealand के बीच मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल हो रहा है, इस दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Akash Deep की एक गेंद ने कीवी टीम के कप्तान को दिन में तारे दिखा दिए। जिसके बाद उस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही आकाश भी अपना आपा खो बैठे थे।
टीम इंडिया आज हो गई ऑलआउटदूसरी ओर New Zealand के खिलाफ टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑलआउट हो गई, जहां रोहित की सेना ने सिर्फ 263 रन बनाए। ऐसे में अब अगर कीवी टीम को ये मैच भी जीतना है, तो दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाज कर टीम इंडिया को एक विशाल टारेगट देना होगा। वैसे न्यूजीलैंड टीम इस सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी है और सीरीज में 2-0 से आगे है, वहीं इंडिया 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी है।
New Zealand के कप्तान को बेबस कर दिया Akash Deep ने*New Zealand के कप्तान Tom Latham को Akash Deep ने किया आउट।
*जहां आकाश ने शानदार गेंद पर कीवी कप्तान को किया 22 गज पर बोल्ड।
*उसके बाद आकाश का गुस्सा और जोश देखने लायक था मैदान पर।
*काफी कम समय में इस खिलाड़ी ने अपनी रफ्तार से किया है सभी को प्रभावित।
अपने शतक से चूक गए बल्लेबाज शुभमन गिल𝐀𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐚𝐚𝐭𝐞 𝐡𝐢 𝐤𝐚𝐚𝐦 𝐬𝐡𝐮𝐫𝐮 𝐤𝐚𝐫𝐝𝐢𝐲𝐞 😉#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/13MNtSwl5t
— JioCinema (@JioCinema) November 2, 2024
दूसरी ओर टीम इंडिया की तरफ से तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पंत और शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाज की, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अपने शतक नहीं पूरे कर पाए। इस दौरान पंत ने कुल 60 रनों की शानदार पारी खेली, तो दूसरी ओर शुभमन गिल अपने शतक से चूक गए। जहां गिल 90 रन पर आउट हो गए और उसके बाद वो काफी ज्यादा निराश नजर आए। वहीं पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फेल रहे थे, साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।
गिल नजर आए काफी खुश
View this post on Instagram
You may also like
Govardhan Puja 2024: वीडियो में जानें गोवर्धन पूजा का सबसे सही टाइम जानें पूजा विधि,उपाय और सबकुछ
दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है, बस कुछ योजनाओं पर गंभीरता से करना है काम: पर्यावरणविद्
हरिद्वार पुलिस ने इनामी आराेपित काे दिल्ली एयरपाेर्ट से दबाेचा, दुबई भागने की फिराक में था
एबीवीपी के पूर्व मंत्री की डंडों और सरियों से पीट-पीटकर हत्या
घर से गायब किशोर का शव गांगन नदी में मिला , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका