IPL Trophy (Image Credit- Twitter/X)
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण शुक्रवार को को एक सप्ताह के लिए सस्पेंंड कर दिया गया था। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि अगर आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच भारत में आयोजित नहीं हो सके थे तो फिर बीसीसीआई के पास क्या विकल्प मौजूद होंगे।
क्या इंग्लैंड में खेले जाएंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले?इसी बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने इंग्लैंड में आईपीएल के मैचों को करवाने का ऑफर दिया था। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से इंग्लैंड में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बातचीत की है। इंग्लिश मैगजीन द क्रिकेटर के मुताबिक शुक्रवार की शाम को ईसीबी ने बीसीसीआई से कॉन्टैक्ट किया। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
बीसीसीआई सचिव ने लिया बड़ा फैसलाबीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। बैठक में आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी शामिल थे।
जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैच तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिये स्थगित करने का फैसला किया है।’’ पहले यह बताया गया था कि आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है।
आईपीएल 2025 का अंत 25 मई को कोलकाता में होना था। बोर्ड बाकी 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा । ऐसी अटकलें हैं कि सितंबर महीने में होने वाला एशिया कप रद्द किया जाता है तो यह एक विकल्प हो सकता है ।’
You may also like
भारत कर सकता है WTC 2027 के फाइनल की मेजबानी, ICC के साथ चल रही है बातचीत
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Scariest Horror Thriller Movie: हॉरर फिल्म 'टॉक टू मी' , ओटीटी पर मचा रही है धमाल
चहेरे की खुरदुरी स्किन को रातो-रात एक जैसी स्मूथ स्किन बना देगा ये उपाय ˠ
एक महीने तक रोज खाएंगे एक संतरा, तो हैरान कर देंगे इसके फायदे; दूर भागने लगेंगी 5 परेशानियां ˠ