आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन इस वक्त बेंगलुरु से अच्छी खबर सामने आ रही है, इस वक्त शहर में लगातार काफी तेज बारिश हो रही है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे से शुरू होना है, लेकिन अगर बारिश के कारण RCB और PBKS के बीच का यह मैच रद्द होता है तो क्या होगा आइए आपको बताते हैं।
RCB vs PBKS: कोई रिजर्व डे नहीं होगाAccuweather के अनुसार, शाम 5:30 बजे से रात 8 बजे (IST) तक बेंगलुरु में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, रात 8 बजे के बाद हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मैच देरी से शुरू हो सकता है और कुछ ओवर भी बर्बाद हो सकते हैं। अंपायर खेल शुरू होने के लिए रात 11:30 बजे तक इंतजार करेंगे। यदि परिस्थितियां सही नहीं रहती हैं, तो कोई रिजर्व डे नहीं होगा, क्योंकि यह ग्रुप स्टेज का मैच है।
दोनों टीमों को मैच वॉशआउट होने के बाद मिलेगा 1-1 अंकबारिश के चलते मैच को फिर वॉशआउट घोषित कर दिया जाएगा, जिससे ‘नो रिजल्ट’ हो जाएगा, जिससे RCB और PBKS दोनों को एक-एक अंक मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी, जबकि श्रेयस अय्यर एंड कंपनी तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। बता दें, दोनों टीमों के नेट रन-रेट (NRR) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम है बेस्टबेंगलुरु में ड्रेनेज सिस्टम बहुत बढ़िया है, इसलिए अगर बारिश आती भी है, तो मैदान बिना किसी देरी के तैयार हो जाना चाहिए।
You may also like
ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, 28 की मौत, 800 लोग घायल
IPL Recruitment 2025: Manager and Assistant Manager Jobs Open — High Salary and Career Growth
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹ ⤙
भारतीय नौसेना ने की एंटी-शिप फायरिंग, कहा- किसी भी मुकाबले के लिए हैं तैयार
अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज है ये फल, पढ़ें इससे जुड़े अनोखे फायदे‹ ⤙