भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ से ईमेल के जरिए धमकी मिली है। फिलहाल इस धमकी भरे ईमेल के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गौतम गंभीर के परिवार की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस आतंकी हमले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।’
वहीं इस पोस्ट के बाद ही गंभीर को धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद गौतम गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें और उनके परिवार वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बता दें कि इससे पहले भी गंभीर को धमकी मिल चुकी है।
हेड कोच को पहले भी मिल चुकी है धमकीगंभीर जब बीजेपी से सांसद थे तो 2021 में उन्हें इसी तरह का एक ईमेल आया था। 2022 अप्रैल में भी कथित तौर पर उनके पास धमकी भरे ईमेल आए थे। जिसमें लिखा था, ‘IKillU’
दूसरी तरफ भारत सरकार ने इस हमले के बाद कड़ी निंदा करते हुए सुरक्षा संबंधी बैठक की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
You may also like
पत्नी गहरी नींद में थी, तभी कमरे में आया पति, इसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया! ⤙
Video viral: बस में कंडक्टर लड़की के साथ कर रहा था गंद हरकत, वीडियो वायरल हुआ तो...
दोस्त ने पहले पत्नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति ⤙
किराये के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. पुलिस ने मारा छापा तो… ⤙
Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड का नया धमाका! सबसे सस्ती Hunter 350 नए रंग-रूप में लॉन्च, Classic 350 की बढ़ी टेंशन?