मुंबई इंडियंस के खिलाफ के अलावा रजत पाटीदार ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी, इस दौरान कप्तान साहब ने कुछ गजब के शॉट्स मारे थे। जिसे देख खुद कोहली भी काफी हैरान हो गए थे, अब उसी से जुड़ा एक वीडियो IPL के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और उसमें विराट का रिएक्शन देखने लायक है।
रजत पाटीदार ने कितनी गेंदों पर कितने रन बनाए थे?मुंबई टीम के गेंदबाजों की विराट कोहली और ने जमकर क्लास लगाई थी, इस दौरान सबसे ज्यादा तूफानी पारी RCB के कप्तान की थी। जहां रजत पाटीदार ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बना डाले थे, साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 5 चौकों के अलावा 4 छक्के भी जड़े थे। वैसे क्रिकेट के जानकार रजत की कप्तानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, ऐसे में देखना होगा की टीम का आगे होने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन रहता है।
विराट ने दिया रजत पाटीदार के शॉट्स पर गजब रिएक्शन*रजत पाटीदार ने मुंबई टीम के खिलाफ खेली थी 22 गज पर तूफानी पारी।
*इस दौरान अपनी पारी में RCB के कप्तान ने चौके और छक्कों में डील किया था।
*साथ ही रजत ने कुछ अतरंगी शॉट्स भी लगाए थे, जिसे देख विराट दंग रह गए थे।
*विराट ने रजत से हाथ के जेस्चर के जरिए पूछा था-कैसे मार रहा है ये शॉट्स।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रजत की कप्तानी में RCB की सेना अभी तक तीन मैच अपने नाम कर चुकी है, जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों का उत्साह एक अलग लेवल पर है। वहीं RCB को अगले मैच में कड़ी टक्कर मिलेगी, ये मैच दिल्ली टीम के खिलाफ होगा और 10 अप्रैल को खेला जाएगा। इस सीजन में DC टीम काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रही है, इस टीम ने कुल तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत अपने नाम की है। अब देखना अहम होगा कि, क्या RCB दिल्ली का विजय रथ रोक पाती है या नहीं।
You may also like
ईडी की कार्रवाई पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'सरकार मुझे झुका नहीं सकती'
Crime News: महिला डॉक्टर के साथ देवर ने कर दिया ये बड़ा कांड, पति ने पकड़ी टांगे और फिर देवर ने दोबारा से भाई के सामने ही....
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹
राजस्थान में कार और बाइक की भीषण टक्कर से मची चीख-पुकार! 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
मनीष पॉल ने माधुरी दीक्षित के पल्लू को थामने का अधिकार क्यों बताया खास?