इस समय का शानदार मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों को इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है और वह इसे अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव हुआ है। इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भाग नहीं ले रहे हैं। दरअसल मिचेल मार्श की बेटी की तबीयत ठीक नहीं है और इसी वजह से उन्हें इस मैच में खेलते हुए देखा नहीं जाएगा। मिचेल मार्श की जगह युवा खिलाड़ी हिम्मत सिंह को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने का मौका मिला है। हिम्मत सिंह ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
गुजरात टाइटंस ने भी अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। धाकड़ तेज गेंदबाज कुलवंत कजोरिया इस मैच में भाग नहीं ले रहे हैं और उनकी जगह बेहतरीन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। वाशिंगटन सुंदर ने इस सीजन में एक मैच खेला है और उसमें उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। गुजरात टाइटंस टीम की बात की जाए तो वह इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक मैच वह हारे हैं। टीम के आठ अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वह हार चुके हैं। मेजबान के 6 अंक है और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। अगर लखनऊ ने इस मैच को बड़े अंतर से जीत लिया तो वह अंक तालिका में टॉप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
यह रही लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI:ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिवेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI:साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रुथरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविस्रीनिवासन साईं किशोर, मोहम्मद सिराज
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट पर 350 से ज्यादा उड़ानों में देरी, घंटों परेशान हुए यात्री
प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या के लिए पहली विमान सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
रोहतक की हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण इस वर्ष हो जाएगा पूरा: डॉ अरविंद शर्मा
जींद : महावीर हनुमान की उपासना से सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण : डा. मिड्ढा
डेनियल गोडार्ड का टीवी पर धमाकेदार वापसी, जनरल हॉस्पिटल में निभाएंगे नया किरदार