धाकड़ बल्लेबाज होने के अलावा रिंकू सिंह एक मजेदार इंसान भी हैं, साथ ही वो अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं। इस बीच अब रिंकू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे कुछ सवाल पूछे गए हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने कुछ के जवाब काफी ज्यादा मजेदार दिए हैं और साथ ही बताया है कि कौनसा गेंदबाज उनको सबसे खतरनाक लगता है।
जब रिंकू सिंह से पूछे गए कुछ मजेदार सवालStar Sports ने इंस्टा पर रिंकू सिंह का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें बल्लेबाज ने खुद से जुड़े मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं। रिंकू ने कहा कि बुमराह भाई की गेंद को खेलना काफी मुश्किल है, वहीं बल्लेबाज ने आगे कहा कि वो सुनील नरेन से पूछना चाहेंगे की विकेट लेने के बाद खुश क्यों नहीं होते। रिंकू ने कहा कि आंद्रे रसेल से कोई सवाल नहीं पूछना, बस उनसे Hitting सीखनी है। साथ ही रिंकू ने बोला कि मेरा कोई निकनेम ही है और सब मुझे God’s Plan नाम से जानते हैं, बल्लेबाज ने कहा कि पहले भी और अब भी सुरेश रैना मेरे आइडल है। रिंकू ने बताया कि उनको चिकन टिक्का मसाला और एवोकाडो टोस्ट खाना पसंद है, तो एक्टर के तौर पर SRK पसंद है और बाइक उनके पास बुलेट है। आखिरी में रिंकू ने बताया उनकी फेवरेट फिल्म भाग मिल्खा भाग है, साथ ही YT पर Vlog देखना पसंद है और अब Norway जाना है।
रिंकू सिंह से जुड़ा ये वीडियो तो देखना बनता है बॉस
View this post on Instagram
IPL 2024 के दौरान को विराट कोहली का बल्ला मिला था, वहीं इस सीजन उनकी नजर रोहित के बल्ले पर है। ऐसे में वो हिटमैन का बल्ला लेने के लिए MI के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे, जिसका वीडियो मुंबई टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस दौरान तिलक और हार्दिक का रिएक्शन देखने लायक था, लेकिन आखिर में रोहित ने बल्ला अंगक्रिश रघुवंशी को दिया था।
MI टीम के वायरल वीडियो में रिंकू सिंह
View this post on Instagram
*आज में KKR के सामने होगी SRH टीम की चुनौती।
*कोलकाता टीम को अभी तक एक मैच में जीत और दो में हार मिली है।
*ये टीम इस समय अंक तालिक में सबसे नीचे यानी की 10वें स्थान पर है।
*ऐसे में आज का मैच जीतकर ये KKR फिर से लीग में कमबैक करना चाहेगी।
You may also like
ग्रीन टी पीने के ये फायदे ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे, क्लिक करके जानें
शव ले जाते वक्त क्यों कहा जाता है राम नाम सत्य है? जानें' ╻
सीएम योगी से पुष्कर धामी तक, मनोज कुमार के निधन पर गणमान्यों ने जताया दुख, बोले- 'ये एक युग का अंत'
मध्य प्रदेशः शिवपुरी में है अनूठा बलारी माता मंदिर, जहां कंकाल स्वरूप के होते हैं दिव्य दर्शन
आज मौसम का बदला मिजाज, पश्चिमी जिलों में हीटवेव का अलर्ट