में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने आठ मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और दोनों ही टीम के चार-चार अंक है। जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दसवें स्थान पर है। आखिर क्यों दोनों ही टीम इस सीजन में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है यही सवाल सभी फैंस का है। आज हम आपको इसके पीछे के तीन मुख्य कारण बताते हैं।
1- दोनों ही टीमों का मिडिल ऑर्डर अभी तक इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया हैदोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने इस सीजन में खराब बल्लेबाजी की है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और शिवम दुबे अभी तक अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वह उसे भूना नहीं पा रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर भी काफी कमजोर नजर आया है। नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं।
2- स्पिनर्स मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पा रहे हैंचेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी इस सीजन में निराशाजनक नजर आई है। जब रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था तब तमाम लोगों को इस स्पिन तिकड़ी से काफी उम्मीदें थी। लेकिन नूर अहमद के अलावा बाकी गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम में भी ऐसा ही देखने को मिला है। स्पिनर्स ने रन मिडिल ओवर में काफी लुटाए हैं।
3- तेज गेंदबाजों की हुई है जमकर पिटाईसिर्फ स्पिनर्स ही नहीं तेज गेंदबाजों की भी जमकर पिटाई हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खलील अहमद ने इस सीजन में काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पिछले कुछ मैच में वह अपनी लय पूरी तरह से भूल चुके हैं। यही नहीं बाकी तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी साधारण रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी, कप्तान पैट कमिंस और बाकी तेज गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया है और यही वजह है की टीम का इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
You may also like
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ⤙
India and France Finalize ₹63,000 Crore Deal for 26 Rafale Marine Fighter Jets
हरियाणा में किसानों के लिए सोलर पंप सब्सिडी योजना की शुरुआत
ESIC: स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के कुल 558 पदों पर निकली भर्ती, इसके पास है आवेदन करने का मौका
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ⤙