India vs England Manchester Test Record: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करा दिया। पहली पारी में 311 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए और इंग्लैंड के जीत के सपने को तोड़ दिया। बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने अपने पहले दो विकेट 0 पर ही गवा दिए थे। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के कुछ खास रिकॉर्ड बनाए, आइए जानते हैं। पहली बार हुआ ऐसा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट की दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ने का कारनामा किया है। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 101 रन और शुभमन गिल ने 103 रन की पारी खेली। For the first time, three Indians have smashed a century in the second innings in Tests. 107* by Ravindra Jadeja 101* by Washington Sundar 103 by Shubman Gill pic.twitter.com/kE4fnrUrP3 — All Cricket Records (@Cric_records45) July 27, 2025 SENA में पहली बार SENA यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया, पहली बार ऐसा हुआ है जब इन चारों में किसी भी देश में खेलते हुए भारत के चार बल्लेबाजों ने एक पारी में 90 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। बता दें कि दूसरी पारी में भारत के लिए केएल राहुल ने भी 90 रन की शानदार पारी खेली थी। First time four Indians scored 90+ in a single innings in a SENA Test: 90 – KL Rahul 103 – Shubman Gill 101* – Washington Sundar 107* – Ravindra Jadeja pic.twitter.com/TIDHTrs99X — All Cricket Records (@Cric_records45) July 27, 2025 विदेश में पहली बार Also Read: LIVE Cricket Scoreपहली बार ऐसा हुआ है जब विदेशी सरजमीं पर खेले गए एक टेस्ट मैच में भारत के नंबर 4, नंबर 5 औऱ नंबर 6 बल्लेबाज ने शतक जड़ने का कारनामा किया है।
You may also like
टेलर स्विफ्ट का नया म्यूजिक वीडियो: प्रेम और काम का संतुलन
प्रभात रैली के माध्यम से लोगों को विश्व बाघ दिवस पर किया गया जागरूक
कोरबा : डिजिटल कोरबा की ओर बढ़ता हर कदम – तकनीक से जुड़ता हर नागरिक
कोरबा : गंदगी करने वालों के साथ अब कोई रियायत नहीं, होटल पर निगम ने लगाया 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड
17 सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल शुरू