अगली ख़बर
Newszop

'रियल ID से आओ ट्रेविस हेड', Phoebe Litchfield का घुटना टेक शॉट देख Ellyse Perry के भी उड़ गए होश; देखें VIDEO

Send Push
image

Phoebe Litchfield Six Video: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले (IN-W vs AU-W Semi Final) में 93 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्के ठोककर 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच फीबी ने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को घुटने पर बैठकर एक गज़ब का स्विच हिट सिक्स जड़ा जिसे देखकर एलिसा पेरी (Ellyse Perry)के भी होश उड़ गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 27वें ओवर में देखने को मिला। यहां दीप्ति शर्मा टीम इंडिया के लिए अपने कोटे का पांचवां ओवर करने आईं थीं जिसकी तीसरी गेंद उन्होंने राउंड द विकेट से स्टंप्स को टारगेट करते हुए की।

जान लें कि दीप्ति की इस गेंद के लिए फीबी पूरी तरह तैयार थीं और उन्होंने तुरंत ही अपने घुटने पर बैठकर एक बेहद ही कमाल कास्विच हिट शॉट खेला। इसके बाद होना क्या था, ये गेंद फीबी के बैट से मिडिल हुआ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से हवा में उड़ते हुए सीधा फैंस के बीच 78 मीटर दूर जा गिरा। 22 साल की खिलाड़ी का ऐसा कमाल का शॉट देखकर एलिसा पेरी भी खुशी से झूम उठीं और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इतना ही नहीं, क्रिकेट फैंस को भी फोएबे लिचफील्ड का ये शॉट काफी पसंद आ रहा है और वो ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों से उनकी तुलना कर रहे हैं। ICC द्वारा साझा किए गए वीडियो पर फैंस ने मज़ेदार कमेंट किए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 339 रनों का विशाल लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला (प्लेइंग XI): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, रेणुका सिंह ठाकुर।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग XI): फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें