भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (2 अप्रैल) को टीम इंडिया के 2025 के होम सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी। भारतीय टीम अक्टूबर से दिसंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज औऱ साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज की मेजबानी करेगा।
भारत औऱ वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगा, दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेलने 2018 में भारत आई थी।
इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 14 नवंबर से दिल्ली में, और दूसरा टेस्ट गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में 22 नवंबर से होगा। यह गुवाहटी में होने वाला पहला टेस्ट मैच होगा।
इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैच खेलेंगी, रांची, रायपुर और विजाग में। महीने भर चलने वाले इस दौरे के अंत में कटक, मुल्लानपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में पांच टी20 मैच खेले जाएंगे।
टीम इंडिया का 2025 का होम शेड्यूल
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट - 2 अक्टूबर - 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट - 10 अक्टूबर - 14 अक्टूबर, कोलकाता
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट - 14 नवंबर - 18 नवंबर, नई दिल्ली
दूसरा टेस्ट - 22 नवंबर - 26 नवंबर, गुवाहाटी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज
पहला वनडे - 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे - 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे - 6 दिसंबर, विजाग
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच - 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20 मैच - 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी20 मैच - 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20 मैच - 17 दिसंबर, लखनऊ
5वां टी20 मैच - 19 दिसंबर, अहमदाबाद
You may also like
फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ◦◦ ◦◦◦
रात को गुड़ का एक टुकड़ा, 7 दिन में दिखेगा सेहत का चमत्कार
21 दिन में पेट और कमर की चर्बी से छुटकारा, योग का आसान और असरदार तरीका
CSK vs KKR: धोनी ने कप्तानी में बनाया कमाल रिकॉर्ड, IPL इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान बने
'मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका…', वैलेंटाइन डे पर पति का पत्नी से ऐसा झगड़ा हुआ कि उसने वीडियो बना लिया और फिर आत्महत्या कर ली। ◦◦ ◦◦◦