Top News
Next Story
Newszop

IND vs SA 1st T20: डरबन में होगी भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Send Push
image

India Probable Playing XI For 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि पहले टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशनल के साथ मैदान पर उतर सकती है।

ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और यंग बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।संजू ने पिछले टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 47 बॉल पर 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ मैनेजमेंट ने अभिषेक शर्मा पर काफी भरोसा जताया है।

टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। वहीं नंबर-4 पर तिलक वर्मा, नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या, और नंबर-6 पर रिंकू सिंह फिनिशर का रोल निभाते नज़र आएंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा सकते हैं।

India#39;s Likely XI For First T20I Against South Africa!#INDvSA #SAvIND pic.twitter.com/20xwGtiHXT

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 5, 2024

धाकड़ गेंदबाज़ को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बात करें अगर टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक की तो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में एक बार फिर अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ यश दयाल को अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अर्शदीप और यश के अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई भी अटैक में नज़र आ सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा भी बॉलर की भूमिका निभा सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान।

Loving Newspoint? Download the app now