Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: टीम इंडिया को झटका, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

Send Push
image

India vs Pakistan Super 4: अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (21 सितंबर) को होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। अबू धाबी में ओमान के खिलाफ हुए ग्रुप ए के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान अक्षर को सिर पर चोट लगी थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की पारी के 15वें ओवर में हम्माद मिर्ज़ा का हवा में खेला गया शॉट पकड़ने अक्षर मिड-ऑफ से दौड़कर आए। उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथों से फिसल गई और इस दौरान वह संतुलन खो बैठे। जिसके चलते उनका सिर ज़मीन से टकरा गया। इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे और सिर औऱ गर्दन पकड़कर फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह बाकी मैच में मैदान पर नहीं उतरे।

अक्षर ने पारी में सिर्फ एक ओवर डाला, जिसमें चार रन दिए। बता दें कि भारत ने इस मुकाबले में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैच के बाद अक्षर पर अपडेट देते हुए कहा, अक्षर ठीक हैं। लेकिन लगातार मैचों के बीच कम समय का अंतर टीम के लिए चुनौती बन सकता है। बता दें कि भारत को 48 घंटे से भी कम समय के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेलना है।

Axar Patel drops a catch and takes a blow to the head on the ground. Hoping hes okay!#India #Oman #INDvsOMN #AsiaCup #MrCricketUAE pic.twitter.com/vQtnrzv2Mo

mdash; Mr. Cricket UAE (@mrcricketuae) September 19, 2025

अक्षर उन भारतीय बल्लेबाजों में शामिल थे, जिन्होंने ओमान के खिलाफ बल्ले से योगदान दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर ने 13 गेंदों में 26 रन की पारी खेली और संजू सैमसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो भारत अब तक दुबई में खेले गए सभी मैचों में अपनाए गए तीन स्पिनरों वाला संयोजन कायम नहीं रह पाएगा। बता दें कि ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुदर और रियान पराग स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामलि है।

Loving Newspoint? Download the app now