Next Story
Newszop

गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, कागिसो रबाडा इस कारण IPL 2025 बीच में छोड़कर वापस लौटे अपने देश

Send Push
image

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा निजी कारणों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 बीच में ही छोड़कर वापस अपने वतन लौट गए हैं। गुजरात टाइटंस ने एक बयान में कहा कि वह एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले से निपटने के लिए वापस साउथ अफ्रीका चले गए हैं, तथा उनकी वापसी की कोई तारीख तय नहीं है।rdquo;

रबाडा ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के पहले दो मैच खेले, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ हार में 41 रन देकर 1 विकेट और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में 42 रन देकर 1 विकेट लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे औऱ जिसकी वजह निजी कारण बताया गया था। रबाडा की जगह प्लेइंग इलेवन में अरशद खान को मौका मिला था, जिन्होंने विराट कोहली का विकेट चटकाया था।

विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर गुजरात टाइटंस के पास अन्य विकल्प न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं, जिन्होंने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है, और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी हैं, जिन्होंने भी अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं।

बता दें कि पहले तीन मैचों में गुजरात की चीम ने दो मुकाबले जीते हैं औऱ अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 अप्रैल को होगा।

Loving Newspoint? Download the app now