
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शुक्रवार (9 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
कोहली ने आईपीएल में खेले गए 263 मैचों की 255 पारियों में 8509 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 749 चौके जड़े है। वह एक चौका और जड़ते ही आईपीएल में 750 चौके पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ पूर्व बल्लेबाज शिखऱ धवन ने किया है, जिनके नाम आईपीएल में 768 चौके दर्ज हैं।
बता दें कि मौजूदा सीजन में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और उनके बल्ले से 11 मैचों में 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने सात पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
You may also like
चंद्रमुखी के अवतार में दिखीं काजल राघवानी, फूल के साथ लगी वंडरफुल
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गीता प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
बलरामपुर : 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.66 प्रतिशत अंक लाने पर समीक्षा तिवारी को ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित
समाज कल्याण की योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश
मुरादाबाद : दूसरे विभागों में कार्य कर रहे 500 से ज्यादा कर्मचारियों की संबद्धता खत्म