नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनस)। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर-4 के इस मैच में फैंस टीम इंडिया के पलड़े को भारी मानते हैं।
उन्नाव में क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत दर्ज करेगा। आरएसएस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच दिव्यांश शुक्ला ने कहा, "भारत इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम है। भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत की बल्लेबाजी 8 नंबर तक नजर आती है। गेंदबाजी में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह मैच एकतरफा होगा। इस मुकाबले को भारत अपने नाम करेगा। हमें सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें हैं।"
युवा क्रिकेटर आशू ने कहा, "इस मुकाबले को भारत जीतेगा। मैच एकतरफा रहेगा। मुझे अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं। वह टीम के युवा बल्लेबाज हैं। भारत ने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। हम चाहते हैं कि भारतीय टीम एशिया कप को अपने नाम करे। पाकिस्तान भी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर उतरेगी, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में मजबूत नजर आ रही है।"
धारवाड़ के विद्यानंद का भी मानना है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करेगी। उन्होंने कहा, "पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं करने देगी।"
युवा क्रिकेटर आशू ने कहा, "इस मुकाबले को भारत जीतेगा। मैच एकतरफा रहेगा। मुझे अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं। वह टीम के युवा बल्लेबाज हैं। भारत ने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। हम चाहते हैं कि भारतीय टीम एशिया कप को अपने नाम करे। पाकिस्तान भी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर उतरेगी, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में मजबूत नजर आ रही है।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreटीम इंडिया ने 14 सितंबर को इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। बीते रविवार खेले गए मैच में पाकिस्तान को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने 15.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली।
Article Source: IANSYou may also like
यूपी में एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसाः मिनी ट्रक से टकराई स्लीपर बस-मचा हाहाकार..
शारदीय नवरात्रि में गुरु-शुक्र का विशेष योग: जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री ने 20 मिनट देश को किया संबोधितः कर दिया सबसे बडा ऐलान, पूरे देश में…
Navratri 2025 Vrat Katha : नवरात्रि व्रत की कथा, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन जरुर करें इस कथा का पाठ
पाकिस्तानी का गन सेलिब्रेशन, हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी की बदतमीजी और फिर अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल का तूफान, मैच के 10 गजब मोमेंट