Next Story
Newszop

Asia Cup: करो या मरो का मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी

Send Push
image

मंगलवार(16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस अहम भिड़ंत में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है और प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं।

अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक एक मुकाबला खेला है, जिसमें टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को मात दी थी। वहीं बांग्लादेश ने दो मैच खेले, जिसमें उसने पहले मैच मेंहॉन्ग कॉन्गके खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में श्रीलंंका से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें इस मुकाबले मेंअफगानिस्तान जीत दर्ज करती है तो सीधे सुपर-4 में जगह बना लेगी, जबकि हार की स्थिति में उसके पास एक और मौका होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो का मैच है। हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।

बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, नुरुल हसन, जाकिर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।

Loving Newspoint? Download the app now