West Indies Tour Of Bangladesh 2025: बांग्लादेश क्रिकेट टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में 6 लिमिटेड ओवर मुकाबले खेलेगी, जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी। सभी वनडे मुकाबले मीरपुर में होंगे और टी-20 सीरीज चटगांव में होगी।
पहला वनडे मैच 18 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि शेष 50 ओवर के मैच 20 और 23 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 26 अक्टूबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी, जिसके बाद 28 और 31 अक्टूबर को बाकी दो मैच खेले जाएंगे।
दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में आखिरी वनडे सीरीज 2021 की शुरूआत में खेली गई थी, जिसमें मेजबान टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी। वहीं दोनों टीम के बीच बांग्लादेश में आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 2018 में हुई थी, जिसमें वेस्टइंडीज 2-1 से जीती थी।
यह आगामी टी-20 इंटरनेशनल सीरीजदोनों टीमों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वह अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं।
दोनों टीमों के आखिरी टक्कर दिसंबर 2024 में हुई थी, जब बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। उस दौरान बांग्लादेश ने टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से औऱ वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी।
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल यूएई में नेपाल के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनलम मैच की सीरीज खेल रही है। वहां बांग्लादेश की टीम एशिया कप में सुपर 4 राउंड से बाहर होने के बाद 2 से 14 अक्टूबर तक अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।
वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
पहला वनडे - 18 अक्टूबर, मीरपुर
दूसरा वनडे - 20 अक्टूबर, मीरपुर
तीसरा वनडे- 23 अक्टूबर, मीरपुर
पहला टी20 मैच - 26 अक्टूबर, चटगांव
दूसरा टी20 मैच - 28 अक्टूबर, चटगांव
Also Read: LIVE Cricket Scoreतीसरा टी20- 31 अक्टूबर, चटगांव