मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पाकिस्तान वनडे टीम (Pakistan ODI Team) के कप्तानी पद से हटा दिया गया है और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को नया कप्तान बनाया है। रावलपिंडी में पाकिस्तान औऱ साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले का ऐलान किया। रिजवान औऱ अफरीदी दोनों इस मैच में खेल रहे हैं। पाकिस्तान बोर्ड ने अपने बयान में रिजवान को हटाने के पीछे का कोई कारण नहीं दिया है। पीसीबी के अनुसार यह फैसला इस्लामाबाद में सिलेक्शन कमेटी और लिमिटेड ओवर के हेड कोच माइक हेसन के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब 25 साल के अफरीदी पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले उन्हें जनवरी 2024 में पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपी गई थी। न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद रिजवान की तरह ही अफरीदी को भी हटाकर बाबर आजम को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। रिजवान को पिछले साल वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और उनकी अगुआई में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका में सीरीज जीती। हालांकि टीम घर में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी। वहीं अफरीदी की बात करें तो पिछले वह वनडे में पाकिस्तान के बेस्ट गेंदबाज रहे औऱ उन्होंने साउथ अफ्रीका औऱ ऑस्ट्रेलिया में मिली सीरीज में अहम योगदान दिया। 2023 वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद से, किसी भी पूर्ण सदस्य देश के तेज गेंदबाज ने अफरीदी द्वारा लिए गए 45 से अधिक विकेट नहीं लिए हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreबतौर वनडे कप्तान अफरीदी की पहली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी। दोनों टीमों के बीच 4 से 8 नवंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
अगली ख़बर
मोहम्मद रिजवान से छिनी गई पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी, 25 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
Send Push