तीसरे दिन की समाप्ति में अभी 10 मिनट शेष थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों में था। इस ओवर के दौरान जैक क्रॉली बार-बार समय बर्बाद करने की कोशिश करते नजर आए।
बुमराह की एक गेंद क्रॉली के दस्ताने से भी टकराई, जिसके बाद उन्होंने फिजियो को बुला लिया। इससे शुभमन गिल काफी नाखुश नजर आए। गिल ने ताली बजाकर तंज कसा और ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मोंटी पनेसर ने इसे 'नाटकीयता' बताया है। पनेसर ने आईएएनएस को बताया, "यह दिखाता है कि टेस्ट मैच में ड्रामा था, थिएटर था, एक्शन था। यहां सब कुछ हो रहा था। इससे चौथे दिन का माहौल गर्म होगा। जाहिर है कि इंग्लैंड भी पीछे हटने वाला नहीं है। यह वही सब कुछ है, जिसकी इस टेस्ट सीरीज को जरूरत थी। थोड़ी गर्मी, थोड़ा ड्रामा और थोड़ा एक्शन।"
लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने 104 रन की पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जड़े। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट निकाले।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मोंटी पनेसर ने इसे 'नाटकीयता' बताया है। पनेसर ने आईएएनएस को बताया, "यह दिखाता है कि टेस्ट मैच में ड्रामा था, थिएटर था, एक्शन था। यहां सब कुछ हो रहा था। इससे चौथे दिन का माहौल गर्म होगा। जाहिर है कि इंग्लैंड भी पीछे हटने वाला नहीं है। यह वही सब कुछ है, जिसकी इस टेस्ट सीरीज को जरूरत थी। थोड़ी गर्मी, थोड़ा ड्रामा और थोड़ा एक्शन।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreतीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में महज एक ही ओवर फेंका जा सका, जिसमें इंग्लैंड ने बगैर किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली और बेन डकेट चौथे दिन बतौर बल्लेबाज खेल की शुरुआत करेंगे।
Article Source: IANSYou may also like
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
राजस्थान में लव जिहाद का नया मामला: हिंदू लड़कियों की मुस्लिम युवकों से शादी की इच्छा
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˈ
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा