
ICC Women WC 2025, Pakistan Women vs Bangladesh Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 129 रनों पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने रुब्या हैदर के शानदार अर्धशतक की बदौलत 31.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान शुरू किया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (2 अक्टूबर) को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला भारी पड़ गया। पाकिस्तान की पूरी टीम 38.3 ओवर में केवल 129 रन बनाकर ढेर हो गई।
पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हो गईं। मुनीबा अली भी सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। टीम की ओर से सबसे ज़्यादा रन रमीन शमीम ने बनाए, जिन्होंने 39 गेंदों पर 23 रन जोड़े। कप्तान फातिमा सना ने 22 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शोर्ना अख्तर सबसे सफल रहीं, उन्होंने 3.3 ओवर में केवल 5 रन देकर 3 विकेट झटके। नाहिदा अख्तर और मारुफा अख्तर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि निशिता अख्तरनिसी, फातिमा खातून और राबिया खान को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को भी शुरुआती झटका फरगना हक (2 रन) के रूप में लगा। लेकिन रुब्या हैदर ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर नाबाद54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। कप्तान निगार सुल्ताना ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए हैदर के साथ 62 रन की साझेदारी की। इसके बाद शोभना मोस्टोरी (24 रन नाबाद) और रुब्या हैदर ने मिलकर टीम को 31.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान की ओर से फातिमा सना, डायना बेग और रमीन शमीम ही1-1 विकेट हासिल कर पाईं।
You may also like
आस्था-उल्लास के लहरों पर सवार हो निकली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम