भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह को बाहर किए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम की प्राथमिकता बल्लेबाज़ी की गहराई और स्पिन विकल्पों पर है। अश्विन का मानना है कि यह रणनीति आने वाले टी20 विश्व कप तक जारी रह सकती है।
भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जसप्रीत बुमराह एकमात्र मुख्य तेज गेंदबाज़ थे, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अतिरिक्त पेस विकल्प के तौर पर गेंदबाज़ी की। वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शामिल किए गए।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम बैटिंग डेप्थ और स्पिनर्स पर ज्यादा भरोसा जता रही है। उन्होंने याद दिलाया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही पैटर्न देखने को मिला था। अश्विन का मानना है कि ऐसी रणनीति से अर्शदीप जैसे गेंदबाज़ों को निराशा हाथ लग सकती है, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अश्विन ने कहा कि यूएई जैसी टीम के खिलाफ अतिरिक्त बल्लेबाज़ की जरूरत नहीं थी। ऐसे में अर्शदीप को मौका मिलना चाहिए था। उन्होंने साफ कहा कि अगर वह अर्शदीप की जगह होते तो बेहद निराश होते।
हालांकि अश्विन ने यह भी कहा कि केवल स्पिनर्स पर निर्भर रहना जोखिमभरा हो सकता है, खासकर भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के दौरान। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ को जगह देनी चाहिए, क्योंकि नाइट मैचों में पिच और परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए हमेशा मददगार साबित नहीं होतीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटीम इंडिया अब एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी, जहां इस चयन रणनीति पर और भी नजरें टिकी रहेंगी।
You may also like
लोक अदालत न तो स्वतः केस की सुनवाई कर सकती है, न ही पक्षकार की अनुपस्थिति में केस खारिज कर सकती है
कॉलगर्ल देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
गांव-गांव में मौजूद हैं 'कांतारा' के जैसे लोकदेवता: गुलिगा, पंजुरली, डीह और बरम बाबा की लोक आस्था का सच
सलमान-ऐश्वर्या की गहरी दोस्ती की अनकही कहानी, इस्माइल दरबार ने खोला राज़
मायावती ने बीजेपी की तारीफ की, लेकिन आकाश आनंद ने मोदी सरकार को घेर लिया, जानिए क्या है सच्चाई