Next Story
Newszop

ऑस्ट्रेलिया को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, टीम इंडिया ने 18 साल बाद रचा इतिहास

Send Push
image

स्मृति मंधानी के शानदार शतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 सितंबर) को न्यू चंड़ीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

बता दें कि रनों के हिसाब से इस फॉर्मेट में यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है, वहीं भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 18 साल बाद कोई मैच हराया है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की टीम ने 49.5 ओवर में 292 रन बनाए। जिसमें मंधाना ने 91 गेंदों में 117 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 40 रन और प्रतिका रावल ने 25 रन का योगदान दिया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें एनाबेल सदरलैंड ने 45 रन और एलिस पेरी ने 44 रन की पारी खेली।

भारत के लिए गेंदबाजी में क्रातिं गौड़ ने 3 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव औऱ अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।

A strong comeback by the India Womens Team to keep the series alive#Australia #India #INDvAUS #INDwvAUSw pic.twitter.com/OUnb1oETGa

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 17, 2025
Loving Newspoint? Download the app now