जेसन होल्डर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने शुक्रवार (22 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें काइल मेयर्स ने ने 28 गेंदों में 42 रन और होल्डर ने 21 गेंदों में 38 रन बनाए। रॉयल्स के लिए रेमन सिमंड्स ने 3 विकेट, डेनियल सैम्स ने 2 विकेट, ईथन बॉश और जोमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबडोस की टीम 18.2 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। कदीम एलेन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, वहीं ब्रेंडन किंग ने 22 रन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन का योगदान दिया।
सेंट किट्स के लिए होल्डर ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और नवियन बिदाईसी ने 2-2 विकेट, अब्बास अफरीदी और एशमीड नेड ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
सीकेएसबी की सभा में खाद पर बवाल, अध्यक्ष बोले समितियों पर नहीं सप्लाई, मंत्री बोले बंद करेंगे निजी डीलर
आश्रम पर भू -माफियाओं के कब्जे का आरोप
बाबा नीब कर डाक विभाग की 'प्रसादम' योजना से जुड़ा कैंची धाम
नैनीताल अपहरण कांड और बेतालघाट गोलीकांड में पुलिस पर गिरी गाज, कई पर कार्रवाई
डीएम ने किया मेला चिकित्सालय का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश