बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में बेशक श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा लेकिन श्रीलंका के लिए पॉजीटिव रहा उनके पूर्व कप्तान दसुन शनाका की तूफानी बल्लेबाजी, जिन्होंने 37 गेंदों में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली।शनाका ने अपनी इस पारी के दौरान छक्कों की ऐसी झड़ी लगाई जिसने ना सिर्फ बांग्लादेश के होश उड़ा दिए बल्कि फैंस का भी भरपूर मनोरंजन किया।
शनाका की पारी का मुख्य आकर्षण 13वें ओवर में शोरफुल इस्लाम की गेंद पर लगाया गया एक शानदार छक्का था, जो स्टंप्स पर डाली गई एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद थी। शनाका ने धीमी गेंद का बखूबी अंदाज़ा लगाया और क्रीज़ में गहराई तक जाकर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर सेदूसरे टियर में पहुंचा दिया। शनाका का ये छक्का 101 मीटर लंबा था, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे।
इतना ही नहीं, उन्होंने एक 95 मीटर लंबा छक्का भी लगाया। शनाका ने अपनी पारी के दौरानकुल 6छक्के लगाए। शनाका के इनदो लंबे छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ही ओवर में तंजीद हसन (0) के रूप में झटका लगा। लेकिन इसके बाद सैफ हसन और लिटन दास (23) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। सैफ ने तौहीद हृदोय के साथ भी 54 रन की अहम साझेदारी की। सैफ हसन ने 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
95 m 101 m Dasun Shanaka hurls them into the orbit Watch #SLvBAN LIVE now on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/F2TdjRAPKv
mdash; Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 20, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके बाद तौहीद हृदोय (58 रन) ने जिम्मेदारी लेते हुएशमीम हुसैन (नाबाद 14) के साथ मिलकर 45 रन की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में कप्तान दासुन शनाका ने जाकिर अली (9) और महेदी हसन (0) को आउट कर मैच रोमांचक बना दिया। लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर नसुम अहमद ने सिंगल निकालकर बांग्लादेश को जीत दिला दी।
You may also like
पिता अब अपनी संपती से बेटे से को कर सकता है बेदखल, कोर्ट नें सुनाया बड़ा फैसला, देखें
बुजुर्ग पति ने कांपते हाथों से भरी मृत पत्नी की मांग, दी अनोखी विदाई, VIDEO देख रो पड़े लोग
यूथ वनडे : त्रिवेदी-कुंडू के बीच अटूट साझेदारी, भारतीय टीम की शानदार जीत
नारी शक्ति और स्वास्थ्य राष्ट्र की प्रगति का आधार : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
कमजोरी बन गई कश्मीर की लाइफ लाइन: लगातार हुई भारी बारिश और अचानक बाढ़ से फल उत्पादक हुए तबाह