आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार, 01 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 327 रन का विशाललक्ष्य दिया है। एश गार्डनर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों 115 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने 45 रन और एलिस पेरी 33 रन ने भी अहम पारियां खेली। अंत में तेज गेंदबाज किम गार्थ ने भी बल्ले से अहम योगदान देते हुए 37 गेंदों में 28 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 326 रन तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में लेया ताहुहु और जेस केर ने 3-3 विकेट झटके, वहीं अमेलिया केर और ब्री इलिंग ने भी 2-2 सफलता हासिल की।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश गार्डनर, एन्नाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, जेस केर, लेया ताहुहु, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन।
You may also like
Sports News- क्रिकेटर्स जिन्होनें मॉडल और सेलेब्स को चुना हमसफर, जानिए इनके बारे में
Sports News- भारतीय खिलाड़ी जिन्होनें टी-20 में बनाए सबसे बड़े स्कोर, जानिए इनके बारे में
राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
शिरडी में निकाली है श्री साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु
पिता की मौत का ऐसा बदला!` आरोपी` 14 साल जेल रहा छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा