Next Story
Newszop

बेन सियर्स ने PAK के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने

Send Push
image

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने शनिवार (5 अप्रैल) को पाकिस्तान के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया।

सियर्स ने 9 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए, उन्होंने अब्दुल्ला शफीक, सलामान आगा, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और सुफियान मुकीम को अपना शिकार बनाया। सियर्स ने इससे पहले हेमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में 5 विकेट लिए थे।

सियर्स न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो वनडे मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बता दें कि सियर्स के करियर का यह चौथा वनडे मैच था, उन्होंने अपने पहले दो मुकाबलों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।

- Ben Sears becomes the first New Zealand bowler to take back to back five-wicket haul in ODI history Ben Sears, Jameson, Matt Henry, Will O#39;Rourke is an exciting crop of Kiwi fast bowlers for the future. pic.twitter.com/kUYzFU7dAn

mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 43 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

Loving Newspoint? Download the app now