आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन की वापसी के साथ टीम ने तेज शुरुआत की और फिर अंत में रियान पराग की धुआंधार पारी ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारने के बावजूद आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की। ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 89रनों की ठोस साझेदारी की। पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 53 रन रहा।
कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स शामिल रहे। उन्हें लोकी फर्ग्यूसन ने आउट किया। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 45 गेंदों में 67 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
मिडिल ऑर्डर में नितीश राणा ने 12 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 20 रन की तेज पारी खेली। अंत में रियान पराग ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 43 रन ठोकते हुए टीम का स्कोर 205 तक पहुंचाया। उनके साथ ध्रुव जुरेल 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाज़ों को ज्यादा सफलता नहीं मिली। लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मार्को यानसेन और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला। स्टॉइनिस और चहल को कोई सफलता नहीं मिली और वे काफी महंगे साबित हुए।
अब पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए 206 रन बनाने होंगे। राजस्थान ने बल्ले से अच्छा स्कोर खड़ा किया है, लेकिन अब मुकाबला गेंदबाजों की परीक्षा का होगा।
You may also like
म्यांमार: बीबीसी ने भूकंप प्रभावित इलाक़े मांडले में क्या देखा?
निम्बू में मिलाएं ये 3 चूर्ण, कट जाएगा लिवर का हर रोग ⁃⁃
प्रधानमंत्री ने रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की
बलरामपुर : ट्रेलर और मोटरसाइकिल में भिड़ंत , युवक की माैके पर माैत, परिजनों ने किया चक्का जाम
हींग का पानी करे इन 9 रोगों का खात्मा| हींग का पानी पीने के फायदे ⁃⁃