Next Story
Newszop

विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा

Send Push
image

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आपने अक्सर ही आईपीएल के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे किसी दिग्गज खिलाड़ी से उनका बैट मांगते देखा होगा। फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर करोड़पति क्रिकेटर रिंकू सिंह ऐसा क्यों करते हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हो तो बता दें कि अब खुद रिंकू सिंह ने इस सवाल का जवाब दिया है।

दरअसल, हाल ही में रिंकू सिंह ने न्यूज24 को एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान वो अपने सीनियर खिलाड़ियों से उनका बैट लेने की पीछे की वज़ह बताते नज़र आए। यहां रिंकू ने अपने दिल की बात बताते हुए ये खुलासा किया कि उनके अनुसार जो बैट उन्हें मिलते हैं, वो उतने अच्छे नहीं होते जितने विराट, रोहित या धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों को मिलते हैं।

रिंकू सिंह कहा, IPL 2025 के दौरान मैं विराट भाई के पास ज्यादा नहीं दिखा। इस साल (IPL) मैंने माही भाई और रोहित भाई से बल्ला लिया था। मेरे लिए ये बड़ी चीज है कि मुझे बड़े खिलाड़ियों का बल्ला मिल रहा है। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने आगे कहा, ये रहता है ना कि बड़े खिलाड़ी का बैट है, अच्छा बैट है। हमें उतने अच्छे बैट नहीं मिलते जितने अच्छे बैटउन्हें मिलते हैं।

गौरतलब है कि यहां रिंकू सिंह ने ये भी साफ किया कि आईपीएल के दौरान वो विराट कोहली से बैट मांगने के कारण काफी बदनाम हो गए थे, जिस वज़ह से IPL 2025 के दौरान वो विराट के पास ज्यादा नहीं गए। उन्होंने कहा, जब मैं विराट भाई से नॉर्मल मिलने जाता था और उनसे बैट मांगता था, तो कैमरामैन मेरे पीछे रहते थे जिस वज़ह वो चीज़े लोगों के बीच अच्छी नहीं जा रही थी।ये मेरे लिए और विराट भईया दोनों के लिए सही नहीं थी।

बता दें कि जहां एक तरफ रिंकू सिंह अपने सीनियर खिलाड़ियों से बैट मांगने में बिल्कुल नहीं शर्माते, वहीं दूसरी तरफ वो अपने जूनियर खिलाड़ियों के लिए हमेशा हाथ खुले रखते हैं। रिंकू ने ये बताया है कि जब भी उन्हें कोई जरूरतमंद खिलाड़ी मिलता है, जिसके पास कॉन्ट्रैक्ट ना हो, वो उनकी मदद करते हैं और अपना बैट तक दे देते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि रिंकू सिंह 10 सितंबर से यूएई में होने वाले टी20 एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुने गए हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो इस टूर्नामेंट में धमाल मचाकर टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान कर पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि रिंकू ने इस टूर्नामेंट के लिए जमकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वो भारतीय टीम के लिए सिर्फ अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि बॉलिंग से भी योगदान करने की तरफ देख सकते हैं। ऐसे में वो एशिया कप टूर्नामेंट में टीम के बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now