पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ दुबई में अर्धशतक जमाने के बाद 'गनशॉट सेलिब्रेशन' किया था। दूसरी ओर, हारिस रऊफ ने दर्शकों की तरफ '6-0' का इशारा किया। इसी दौरान उन्होंने अपने हाथ से प्लेन के गिरने जैसा इशारा भी किया।
आकाश चोपड़ा ने फरहान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह जश्न तब भी मनाया, जब उनका स्ट्राइक रेट 129 का था। अपने 'एक्स' हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, "129 के स्ट्राइक रेट के साथ यह जश्न? एक तरफ राफेल उड़ रहे हैं, दूसरी तरफ आप पतंग उड़ाकर जश्न मना रहे हैं।"
जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग की। इस दौरान हारिस रऊफ हाथ से विमान के उड़ान भरने और उतरने का इशारा करते हुए नजर आए थे।
उनके इस व्यवहार पर चोपड़ा ने कहा, "हारिस का प्लेन उड़ान भरता है और गिर जाता है। सच्चाई ये है कि अगर यह मैच टीवी पर टेलीकास्ट नहीं होता, तो यहां पर पाकिस्तान कहता कि हम जीत गए हैं। यहां 11 खिलाड़ियों की बात है, वहां 11 एयरबेस की बात थी। सच्चाई यही है कि आपको धोया गया है।"
जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग की। इस दौरान हारिस रऊफ हाथ से विमान के उड़ान भरने और उतरने का इशारा करते हुए नजर आए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदुबई में सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 7 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
Article Source: IANSYou may also like
मायावती रैली से पहले आजम खान से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, खत्म होगी 'नाराजगी'
Women's Cricket WorldCup: इंदौर में भी खेले जाएंगे महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के पांच मैच, मुकाबले से पहले महाआर्यमन सिंधिया करेंगे स्टेडियम का दौरा
Petrol Diesel Price: 5 सितंबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम, देश के बड़े शहरों की कीमतें भी आई सामने
WhatsApp का नया धमाका, अब 19 भाषाओं में तुरंत ट्रांसलेट होंगे चैट मैसेज, जानें कैसे?
UP: सिद्धार्थनगर में 50 साल पुराना मंदिर तोड़े जाने पर बवाल, BJP सांसद जगदंबिका पाल ने CM योगी को मिलाया फोन, उठाई आपत्ति