Top News
Next Story
Newszop

Team India के लिए बेहद बुरी खबर! फिर चोटिल हो गए हैं Mohammed Shami

Send Push
image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से चोटिल हैं और अब उनसे जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं जिस वजह से उनकी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाने की आखिरी उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई है।

TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार घुटने की चोट से परेशान मोहम्मद शमी को अब साइड स्ट्रेन इंजरी भी हो गई है। गौरतलब है कि उन्हें कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले जब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया चुनी थी तब भी उसमें शमी का नाम शामिल नहीं था।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी लगातार अपनी फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए अपना वीडियो साझा किया था, इस वीडियो में भी शमी घुटने पर पट्टी बांधकर बॉलिंग करते दिखे थे। ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस को लगा था कि शमी की जल्द ही मैदान पर वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।

ये भी जान लीजिए कि 34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने पिछले साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। ये टूर्नामेंट भी वो दर्द के इंजेक्शन लगाकर खेलते दिखे थे और इसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने देश के लिए अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वीसी), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

Loving Newspoint? Download the app now