जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए यूएई की मेजबानी को तैयार है। इस दौरे पर यूएई की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 6 मुकाबले खेलेगी।दोनों देश 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चार वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे। इसके बाद 5 और 6 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। यह सभी मैच बुलावायो के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होंगे। 26 सितंबर को होने वाले शुरुआती वनडे मैच से पहले यूएई की टीम 24 सितंबर को एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जिसमें उसका सामना जिम्बाब्वे 'ए' टीम से होगा। यह मैच बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेला जाना है। नामीबिया में आयोजित आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर जीतने के बाद यह जिम्बाब्वे का पहला टूर्नामेंट है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर 2026 में जगह पक्की कर ली है। यह क्वालीफायर 2026 की शुरुआत में नेपाल में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे महिला टीम के हेड कोच वाल्टर चावागुटा ने कहा, "यूएई के खिलाफ यह सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगले साल की शुरुआत में होने वाले ग्लोबल क्वालीफायर की तैयारी के लिए यह हमारी योजनाओं में पूरी तरह से फिट बैठती है। यह हमें उन कुछ खिलाड़ियों पर भी ध्यान देने का अवसर देती है, जो चोट के कारण बाहर रहे थे और अब वापसी की तैयारी कर रहे हैं।" चावागुटा ने इस सीरीज को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर की महत्वपूर्ण तैयारी बताया है। उन्होंने कहा, "यह समय भी सही है। यह हमें सीरीज के बाद फिर से संगठित होने और किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए पर्याप्त समय देता है।" उन्होंने कहा, "यूएई एक अच्छी टीम है, जिसके पास मजबूत बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जब हम क्वालीफायर के लिए तैयार होंगे, तो वे हमें चुनौती देंगे।" यूएई-जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम : पहला वनडे मैच: 26 सितंबर, क्वीन स्पोर्ट्स क्लब दूसरा वनडे मैच: 28 सितंबर, क्वीन स्पोर्ट्स क्लब तीसरा वनडे मैच: 30 सितंबर, क्वीन स्पोर्ट्स क्लब चौथा वनडे मैच: 2 अक्टूबर, क्वीन स्पोर्ट्स क्लब यूएई-जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम : चौथा वनडे मैच: 2 अक्टूबर, क्वीन स्पोर्ट्स क्लब Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरा टी20 मैच: 6 अक्टूबर, क्वीन स्पोर्ट्स क्लब Article Source: IANS
You may also like
Asia Cup 2025: शोएब अख्तर की पाकिस्तान टीम को लताड़, तुम 200 रन बनाकर भी हारते
मारुति विक्टोरिस की डिलीवरी शुरू, नवरात्रि पर ग्राहकों के लिए खास पेशकश
पूजा थाली से युवक ने उड़ाए नोट, सिक्योरिटी गार्ड ने देखा लेकिन कर दिया इग्नोर? Video से घूम गया दिमाग
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी` वो भी बिना दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
फीके पड़ गए शाहीन अफरीदी, उन्हें ब्रेक की जरूरत है : दानिश कनेरिया