एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson Tendulkar Trophy 2025) के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर (Karun Nair) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बैठे काफी इमोशन नज़र आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ये अफवाहें उड़ने लगी थी कि करुण नायर जल्द ही अपने रिटायरमेंट (Karun Nair Retirement) का ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि अब खुद करुण नायर ने इन सब पर खुलकर बात की है। जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, करुण नायर ने बड़ा खुलासा करते हुए सभी को ये जानकारी दी है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में बिल्कुल भी विचार नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि इंग्लिश टूर के दौरान सोशल मीडिया पर केएल राहुल के साथ जो उनका वीडियो वायरल हुआ वो भी एक AI Fake Video है। इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए करुण नायर ने कहा, "मेरा मानना है कि उस वीडियो को AI से बनाया गया था। यह असली वीडियो नहीं है। हां, हम बालकनी में बैठे हुए थे, लेकिन वीडियो में जो सब दिखाया गया वह सच नहीं है।" 33 वर्षीय करुण नायर ने भी बताया कि केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा उनके अच्छे दोस्त हैं जिनके साथ उन्होंने पिछले 2 महीने में काफी अच्छा समय बिताया और क्रिकेट पर खूब बात की। उन्होंने ये भी कहा कि "मुझे खुशी है कि हमने सीरीज को एक अच्छे मोड़ पर खत्म किया।" INSIDESPORT EXCLUSIVE KARUN NAIR WARNS EVERYONE ABOUT FAKE AI VIDEOS ABOUT HIS RETIREMENT #CricketTwitter pic.twitter.com/vMRysxX6SP — InsideSport (@InsideSportIND) August 11, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score बात करें अगर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में करुण नायर के प्रदर्शन की तो इंग्लिश टूर पर वो अपने बैट से कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके और 4 मैचों की 8 इनिंग में सिर्फ 205 रन ही जोड़ पाए। इतना ही नहीं, इसी बीच सीरीज के चौथे टेस्ट जो कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, वहां मैनेजमेंट ने करुण नायर की खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने का फैसला लिया था। यही वज़ह है टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए थे।
You may also like
मप्र के राजगढ़ में पीएमश्री स्कूल में एलईडी पर चली अश्लील फिल्म, जांच के निर्देश
कैफे में रोमांस करना बहन को पड़ा भारी, भाई ने उतारा इश्क का भूत, बॉयफ्रेंड को भी पीटा!
Aaj ka Kark Rashifal 13 August 2025 : क्या आज कर्क की किस्मत बदलेगी? पर जो भी करने जा रहे हैं, पहले यह पढ़ें
सवाल चुनाव आयोग से तो जवाब भाजपा क्यों देती है: अंबादास दानवे
भीकाजी कामा: विदेश में लहराया तिरंगा, गूंजी आजादी की हुंकार