Top News
Next Story
Newszop

ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Send Push
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। पंत ने 59 गेंदों में 101.69 की स्ट्राईक रेट से 60 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।   ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी ऋषभ पंत दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जितनी पारी खेली (कम से कम 50 पारी) हैं, उससे ज्यादा छक्के जड़ दिए हैं। बता दें कि यह टेस्ट में पंत की 65वीं पारी थी और वह अब तक 66 छक्के जड़ चुके हैं।  Rishabh Pant became 1st Player to hit more 6s than Number of Innings in Test Cricket (min 50 Inngs) Innings batted : 65 Sixes Smashed : 66#INDvNZ — (@Shebas_10dulkar) November 2, 2024 धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा टेस्ट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार 100 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पंत दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पांचवीं बार उन्होंने 100 से ज्यादा की  स्ट्राईक रेट से पचास प्लस स्कोर बनाकर एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने करियर में चार बार यह कारनामा किया था। आठ बार के साथ एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।  Most 50+ scores at 100+ SR by WK in Test 8 - Adam Gilchrist 5 - * 4 - MS Dhoni 4 - Jonny Bairstow 4 - Sarfaraz Ahmed 3 - Quinton de Kock 3 - N Dickwella 3 - Matt Prior#INDvNZ — (@Shebas_10dulkar) November 2, 2024 इंजीनियर की बराबरी की Also Read: Funding To Save Test Cricket भारत में  टेस्ट में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा पचास प्लस बनाने के मामले में पंत संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 20वीं पारी में भारत में टेस्ट में पंत का यह दसवीं पचास प्लस स्कोर है। उन्होंने इस लिस्ट में फारूख इंजीनियर की बराबरी की, जिन्होंने 48 टेस्ट पारी में भारत में दस पचास प्लस स्कोर बनाए थे। 20 पचास प्लस स्कोर के साथ एमएस धोनी टॉप पर हैं। Most 50+ Scores for India at Home Tests (Indian WKs) 20 - MS Dhoni (61 Inngs) 10 - Rishabh Pant (20 Inngs)* 10 - Farokh Engineer (48 Inngs)#INDvNZ — (@Shebas_10dulkar) November 2, 2024
Loving Newspoint? Download the app now