पंजाब किंग्स ने मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। आईपीएल में पंजाब चौथी बार सीजन के अपने पहले दो मैच जीती है।
लखनऊ पर शानदार जीत के साथ ही पंजाब ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। पंजाब की टीम पांचवें नंबर से ऊपर चढ़कर दूसरे पर आ गई है औऱ उसका नेट रनरेट +1.485 हो गया है। वहीं लखनऊ की टीम गिरकर छठे नंबर पर पहुंच गई है। तीन मैच में दूसरी बार के बाग लखनऊ का नेट रनरेट -0.150 है।
दो मैच में दो जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले नंबर पर है।
Punjab Kings Moves To Number Two In The Points Table!#IPL2025 #LSGvPBKS pic.twitter.com/cPWEF9imS7
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2025गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन और नेहल वडेरा ने नाबाद 43 रन की तूफानी पारी खेली।
You may also like
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर करें साफ मगर कैसे 99% लोग नहीं जानते। जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ﹘
फिटजी के ऑनलाइन क्लासेज शुरू, क्लासरूम प्रोग्राम अगले माह से, स्टूडेंट्स को ई-मेल भेजकर किया दावा
हर पुरुष को पसंद आती है ये नाम वाली महिलाएं ﹘
OnePlus Nord 5 Launching Soon: Price, Full Specs, and Features Revealed
शौहर ने पत्नी के वीडियो पोर्न साइट को बेच कमाए पैसे.. फिर भी नहीं रुका कर बैठा घिनापा ﹘