
India vs England 2nd Test Day 5: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम जीत से 4 विकेट दूर है। पांचवें और आखिरी दिन लंच तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम जीत से अभी भी 455 रन दूर है।
बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद आखिरी दिन 80 ओवर का खेल होना तय हुआ।
आखिरी दिन 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत पहले सत्र में खराब रही और 11 रन के अंदर आकाशदीप ने ओली पोप (24 रन) और हैरी ब्रूक (23 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जैमी स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स (33 रन) के रूप में इंग्लैंड को छठा झटका लगा। वहीं स्मिथ पहले सत्र के अंत पर जैमी स्मिथ 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी में आकाशदीप ने 4 विकेट, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
That#39;s Lunch on Day 5 of the 2nd #ENGvIND Test! 3⃣ wickets for #TeamIndia in the first session! We shall be back for the second session shortly! Updates https://t.co/Oxhg97fwM7 pic.twitter.com/kgpndTYWwk
mdash; BCCI (@BCCI) July 6, 2025इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्य़ौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 587 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सकी और भारत को 180 रन की विशाल बढ़त मिली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गवाकर 427 रन बनाए और पारी घोषित की, जिससे कुल बढ़त 607 रनों की हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकि भारतीय टीम एजबेस्टन स्टेडियम में कभी टेस्ट मैच नहीं जीती है।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?
इम्तियाज अली ने कश्मीर में मनाया मां का 75वां जन्मदिन, साझा कीं खास तस्वीरें!
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम