
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। रोहित ने 16 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 26 रन पारी खेली और पैट कमिंस की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
अपनी इस पारी का पहला छक्का जड़ते ही रोहित ने आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। रोहित इस टूर्नामेंट के इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक स्टेडियम में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।
बता दें कि इससे पहले आईपीएल में एक स्टेडियम में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स ने ही किया था। इन तीनों खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 100 से ज्यादा छक्के जड़े हैं।
आईपीएल में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के
130 छक्के: चिन्नास्वामी में विराच कोहली
127 छक्के: चिन्नास्वामी में क्रिस गेल
118 छक्के: चिन्नास्वामी में एबी डिविलियर्स
102 छक्के: वानखेड़े में रोहित शर्मा
You may also like
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन
WATCH: हसन अली ने चखाया अबरार को मज़ा, बोल्ड करने के बाद की जश्न की नकल
'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर
प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'