
Rashid Khan Surpasses Bhuvneshwar Kumar: एशिया कप 2025 मेंबांग्लादेशके खिलाफ अबू धाबी मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने गज़ब का इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ का ताज अपने नाम कर लिया।
एशिया कप 2025 के नौवें मुकाबले में मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने थे। इस मैच में राशिद खान ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। उन्होंने भारत के भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।
इस मैच से पहले राशिद के नाम 12 विकेट थे और वह भुवनेश्वर के 13 विकेट के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम पीछे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ राशिद ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके और कुल 14 विकेट के साथ ऑल-टाइम लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। उन्होंने पहले सैफ हसन को गूगली पर बोल्ड किया और फिर शमीम हुसैन को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट:
राशिद खान ndash; 14 विकेट (10 मैच) भुवनेश्वर कुमार ndash; 13 विकेट (6 मैच) अमजद जावेद ndash; 12 विकेट (7 मैच) वानिंदु हसरंगा ndash; 12 विकेट (8 मैच) हार्दिक पांड्या ndash; 12 विकेट (10 मैच)मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। ओपनर तंजीद हसन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 52 रन बनाए। वहीं, सैफ हसन ने 30 रन और तौहीद हृदोय ने 26 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 1 विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत लड़खड़ाती रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने जरूर 35 रन बनाए और मिडिल ऑर्डर में उमरजई ने भी 30 रनों की पारी खेली, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 18वें ओवर तक मैच कड़ा बना रहा, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें ओवर में राशिद खान(11 गेंदों में 20 रन) और अल्लाह गजनफर(0) को लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर बाज़ी पलट दी। नूर अहमद ने आखिर में कोशिश की, लेकिन अफगानिस्तान 20 ओवरों में 146 रन ही बना पाया।
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन और नसुम अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-4 की रेस को और रोमांचक बना दिया है। अब गुरुवार (18 सितंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला ग्रुप-बी का आखिरी लीग मैच तय करेगा कि ग्रुप-बी से कौन सी दो टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी।
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर` महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
झारखंड: चर्च में डकैती और धर्मगुरुओं पर हमले के खिलाफ ईसाई धर्मावलंबियों ने निकाला आक्रोश मार्च
'उनका होना ही सार्थक है', आशुतोष राणा ने दी गायक जुबीन गर्ग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
एनडीए से बेहतर सरकार देने की बात न राजद कर सकती है न कांग्रेस: अनिल शर्मा
दिल को छू लेने वाला वीडियो: पक्षियों के सामने लड़की ने किया बेहोश होने का नाटक