इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच बुधवार (17 सितंबर) को डबलिन में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के कप्तान जैकब बेथेल एक खास रिकॉर्ड बना देंगे। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा।
21 वर्ष और 329 दिन की उम्र में जैकब बेथेल इंग्लैंड के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बनने वाले हैं, तथा इस मामले में वह मोंटी बोडेन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 1888-89 के टेस्ट दौरे पर केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए 23 वर्ष और 144 दिन की उम्र में कप्तानी की थी।
बता दें कि इस सीरीज में नियमित कप्तान हैरी ब्रूक को आराम दिया गया है और उनकी जगह बेथेल को टीम की कमान सौंपी गई है।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, लियाम डॉसन, आदिल रशीद, ल्यूक वुड औऱ सोनी बेकर
You may also like
जीएसटी बचत उत्सव: लखनऊ में नए सुधारों से जनता को राहत, स्वदेशी को बढ़ावा
जीएसटी सुधारों पर सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज का भाजपा पर निशाना
यूपी : ग्रेटर नोएडा में तीन ई-चार्जिंग स्टेशन तैयार, एक साथ 12 इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे
UP के बरेली में` Ajab Gajab इश्क़! साली को लेकर भागा जीजा, तो साला हुआ उसकी बहन के साथ फरार; फिर जो हुआ…
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएगा ये भारतीय सुपरस्टार: रिपोर्ट्स