Australia vs South Africa 2nd T20 Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 12 अगस्त को मार्रारा क्रिकेट स्टेडियम, डार्विन में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:45 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ग्लेन मैक्सवेल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल के पास 122 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 2,755 रन बनाए और 47 विकेट झटके,यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप रयान रिकेल्टन या कैमरून ग्रीन का चुनाव कर सकते हो।
AUS vs SA 2nd T20 Dream11 Team
विकेटकीपर - रयान रिकेल्टन (उपकप्तान) बल्लेबाज़ - ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान) गेंदबाज़ - जोश हेजलवुड, बेन ड्वारशुइस, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।
You may also like
Dragon Fruit Benefits : विराट कोहली भी खाते हैं ये फल! जानें ड्रैगन फ्रूट को सुपरफूड क्यों कहा जाता है
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बसˈ ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है 'बाएं हाथ का जादू', लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
छोटे भारतीय शहरों में डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक करीब पांच गुना बढ़ने का अनुमान
कब्ज से खांसी-जुकाम तक, कई समस्याओं का समाधान है ये फूल