उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से फरार सास-दामाद की जोड़ी को लेकर दोनों ही गांव में रोष है. अपना देवी, जो कि अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भागी है, उसके गांव ने तो ये तक कह दिया है कि वो अगर दिखी तो उसे मार देंगे. पड़ोसन ने कहा- अपना देवी ने गांव की बदनामी कर दी है. उसकी वजह से दूसरी औरतें भी बदनाम हो रही हैं. ऐसी औरत को जीने का कोई हक नहीं है.
वहीं, सास संग भागे दूल्हे राहुल के गांव में भी लोगों के बीच उतना ही गुस्सा है. लेकिन राहुल के गांव वाले भी अपना देवी को ही कोस रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल शरीफ लड़का है. सास ने ही उस पर जादू-टोना किया, जिस कारण वो उसके साथ चला गया. गांव के मुखिया दिनेश तो इसे वशीकरण का नाम तक दे डाला- बोले राहुल सबकी इज्जत करता था. वो तो महज 20 साल का है. इस उम्र में सोचने समझने की इतनी शक्ति नहीं होती. सास ने उसे होली के दिन दो ताबीज बांधे थे. पूरा मामला वशीकरण का है. राहुल भला 18 साल की लड़की को छोड़ सास के साथ क्यों भागेगा?
उधर, मडराक थानाक्षेत्र के मनोहरपुर, जहां अपना देवी का घर है, वहां रहने वाली गीता का कहना- दामाद के साथ भागी अपना देवी को जीने का कोई हक नहीं है. वो तो अब जीने लायक तक नहीं बची है. ऐसी औरत तो गांव की बदनामी का कारण बन गई है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो इस तरह की हरकत करेगी. अगर वो दोनों गांव में दिखे तो उन्हें मार देना चाहिए. उसकी वजह से दूसरी महिलाएं भी बदनाम हो रही हैं, अब औरतों पर कौन भरोसा करेगा?
16 अप्रैल को होनी थी शादी
पीड़ित जितेंद्र कुमार जो अपना देवी के पति हैं, वो अपने परिवार के साथ मनोहरपुर गांव में रहते हैं, उनके घर में पत्नी और बेटी हैं. बेटी की शादी छर्रा इलाके के रहने वाले युवक राहुल के साथ तय हुई थी. शादी के कार्ड तक छपकर बंट चुके थे, लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही होने वाला दामाद राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया.
‘मैंने ही दिलवाया था नया फोन’
जितेंद्र ने कहा- मैं बस एक बार अपना देवी का चेहरा देखना चाहता हूं. उसका फैसला भी फिर आगे मैं ही करूंगा. हमारे लिए तो वो वैसे ही मर चुकी है. घर तो हम उसे आने नहीं देंगे. राहुल ने मुझसे ही नया फोन मांगा था. मैंने भी उसे नया फोन दिलवा दिया. लेकिन उसी फोन से वो मेरी ही बीवी से बातें करता रहता था. हमें क्या पता था दोनों एक दिन ये गुल खिलाएंगे.
राहुल के पापा से पूछताछ
फिलहाल, लड़के के पिता ओमवीर को भी मडराक पुलिस ने थाने पर बैठाया पूछताछ की शुरू की. चार दिन से राहुल के जीजा योगेश को भी थाने पर बिठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सास-दामाद के फोन बंद हैं. उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश जारी है.
You may also like
सुबह सुबह इसका पानी पिने से लिवर को मिल जायेगा नया जीवन, पेट में जमी जिद्दी से जिद्दी कब्ज होगी दूर
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100%
गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें: पत्नी ने दी प्रतिक्रिया
मस्से जड़ से सूख जायेंगे एक ही बार में बस कर लो ये उपाय
अनिरुद्ध आचार्य का वायरल वीडियो: क्या कह रही है महिला?