Next Story
Newszop

महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा में 91.88 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण, लड़कियों ने मारी बाजी

Send Push

– इस साल लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 94.58 फीसदी और लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 89.51 फीसदी

– कोंकण क्षेत्र का परिणाम सबसे अधिक 96.73 प्रतिशत और लातूर संभाग का परिणाम सबसे कम 89.46 प्रतिशत

मुंबई, 05 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 91.88 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम में पिछली बार की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है और उनके उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 94.58 फीसदी है और लडक़ों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 89.51 फीसदी है। यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को घोषित किया है।

महाराष्ट्र में कोंकण क्षेत्र का परिणाम सबसे अधिक 96.73 प्रतिशत रहा है जबकि लातूर संभाग का परिणाम सबसे कम 89.46 प्रतिशत रहा है। यह परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में कुल 9 क्षेत्रीय बोर्डों अर्थात् पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के माध्यम से आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के विषयवार संपादित अंक उपरोक्त वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेंगे तथा इस सूचना का प्रिंटआउट लिया जा सकता है। इसी प्रकार डिजिलॉकर ऐप में डिजिटल मार्कशीट को स्टोर करने की सुविधा दी गई है।

ऑनलाइन परिणाम के बाद उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र (12 वीं) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र को अपने अनिवार्य विषयों (श्रेणी विषयों के अलावा) के बीच किसी विशिष्ट विषय में उसके द्वारा प्राप्त अंकों के सत्यापन और उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी, पुनर्मूल्यांकन के लिए संबंधित संभागीय बोर्ड को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वयं या जूनियर कॉलेज के माध्यम से। बोर्ड ने बताया कि इसके लिए आवश्यक नियम एवं शर्तें तथा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जायेंगे। साथ ही अंक सत्यापन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन 6 मई 2025 से 20 मई 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। इसके अलावा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now