नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए हैं.
जीत के लिए मिले 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए हैं.
भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने अंतिम ओवर्स में 24 गेंद में 34 रन बनाकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए.
मैच का ताजा स्कोरकार्ड देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
शेफाली ने खेली 87 रन की पारी
Getty Images शेफाली वर्मा ने फाइनल में 87 रन की पारी खेली टॉस गंवाने के बाद शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी मैदान पर उतरी. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाए.
18वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले स्मृति ने शेफाली के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े. स्मृति मंधाना ने 58 गेंद पर 45 रन की पारी खेली.
स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद भी शेफाली ने तेजी से रन बनाना जारी रखा. लेकिन शेफाली फाइनल में शतक बनाने से चूक गईं. उन्होंने 78 गेंद में 87 रन की पारी खेली. शेफाली की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत की हीरो रहीं जेमिमा ने 37 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. 29.4 ओवर में 171 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी मुश्किल में आती दिख रही थीं.
लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई. हालांकि हरमनप्रीत कौर की पारी भी 20 रन से आगे नहीं बढ़ पाई.
लेकिन आखिरी 10 ओवर्स में दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष की शानदार पारियों ने भारत के स्कोर को 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 के स्कोर तक पहुंचाया. दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए. वहीं ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए.
भारत और दक्षिण अफ़्रीका की प्लेइंग 11
Getty Images दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया.
बारिश की वजह से मैच तय समय से दो घंटे देरी से शुरू हुआ. भारत और दक्षिण अफ़्रीका दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत : शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मांधना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
साउथ अफ़्रीका : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), तेज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिज़ान काप, सिनालो जाफ़्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्राईऑन, नडीन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
महिला क्रिकेट को मिलेगा नया चैंपियन
Getty Images भारत और दक्षिण अफ़्रीका ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है इस मुक़ाबले के साथ ही एक नया विश्व चैंपियन मिलना तय है, क्योंकि दोनों ही टीम आज तक आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का ख़िताब नहीं जीती हैं.
भारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहली बार फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज़्यादा महिला वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने सात बार इस ख़िताब को अपने नाम किया है.
इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 12 बार वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम चार बार ट्रॉफ़ी जीती और न्यूजीलैंड ने एक बार.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like

दीपावली के दीयों पर राजनीति होती रही, लखनऊ से मुरादाबाद तक माटी कला मेलों में हुई 42000000 रुपये की बिक्री

हमारी महिलाएं भी पुरुष टीम की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं : कोच सुखविंदर टिंकू

जब चिंपांजी ने 'टूल' बनाया और जेन गुडॉल ने उस अनोखे संसार से हमें रूबरू कराया

योगी के 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' पर अखिलेश यादव का 'गप्पू और चप्पू' से हमला, बिहार के चुनावी समय में गरमाई UP की सियासत

झारखंड: पलामू में जमीन विवाद में पड़ोसी ने सुपारी किलर से दुकानदार की कराई हत्या, दो गिरफ्तार




