Next Story
Newszop

Exams Special: प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए रेलवे और रोडवेज की सौगात, आसान होगी परीक्षा सेंटर तक की यात्रा

Send Push

13 और 14 सितंबर को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह सेवा विभिन्न मार्गों से अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने के लिए चलाई जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से दस हज़ार पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

1. श्री गंगानगर-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 04701, 13 सितंबर को शाम 6 बजे श्री गंगानगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुँचेगी। वापसी ट्रेन संख्या 04702, 14 सितंबर को शाम 4.40 बजे खातीपुरा (जयपुर) से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे श्री गंगानगर पहुँचेगी। यह सेवा सादुलशहर, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेल सेवा में 1 द्वितीय शयनयान, 12 सामान्य एवं 2 गार्ड डिब्बे सम्मिलित हैं।

2.हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 04707 13 सितंबर को रात 8 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुंचेगी. वापसी ट्रेन संख्या 04708 14 सितंबर को शाम 6.30 बजे खातीपुरा (जयपुर) से रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे हिसार पहुंचेगी। यह सेवा हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें 13 सेकंड जनरल और 2 गार्ड कोच हैं।

इन अभ्यर्थियों को मिलेगी रोडवेज सुविधा

राजस्थान में 19 से 21 सितंबर के बीच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा भी आयोजित होने वाली है। राजस्थान में होने वाली हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक निःशुल्क रोडवेज सुविधा मिलती है। ऐसे में राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी अभ्यर्थियों को 17 सितंबर से 21 सितंबर तक निःशुल्क रोडवेज सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए भी निःशुल्क रोडवेज सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा केवल एडमिट कार्ड दिखाने पर ही उपलब्ध होगी।

Loving Newspoint? Download the app now