अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर पुष्कर रोड नौसर घाटी में सोमवार शाम बड़ा हादसा टल गया। बाइक को टक्कर मारने के बाद निजी बस का चालक यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़कर चलती बस से कूदकर भाग गया। इधर, नौसर घाटी के तीखे ढलान में लुढ़कती बस कुछ ही दूरी पर पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे में बस में सवार यात्री जख्मी हो गए।सोमवार शाम साढ़े 5 बजे पुष्कर रोड नौसर घाटी में अजमेर से पुष्कर की ओर जाती प्राइवेट बस ने आगे चल रहे बाइक सवार के टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार जख्मी हो गया।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दुर्घटना से घबराया बस चालक चलती बस से कूदकर भाग गया। इधर, नौसर घाटी के तीखे ढलान में लुबगैर चालक लुढ़कती बस का स्टीयरिंग केबिन में बैठे यात्री ने संभालने का प्रयास किया।
चोटिल हुए यात्री
अनियंत्रित बस नौसर घाटी के ढलान में फुटपाथ किनारे पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने पर लगे जोरदार झटके से बस में सवार यात्रियों के सिर, हाथ और मुंह पर चोटें आई। सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची। लेकिन इस बीच घायल यात्री अपने स्तर पर व्यवस्था कर इलाज के लिए इधर-उधर निकल गए। कुछ देर बाद बस का मालिक भी दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से ले गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
...टल गया बड़ा हादसा
पुष्कर घाटी में इन दिनों पुष्कर पशु मेला व तीर्थ यात्रियों के वाहनों की आवाजाही बनी हुई है। वहीं नौसर घाटी में फुटपाथ किनारे अवैध पार्किंग, होटल, ढाबे संचालित हैं। ऐसे में गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
You may also like
योगी सरकार ने आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख की घोषित
मथुरा में मिले सिर कटे शव की शिनाख्त हुई; ओमप्रकाश साले के घर जाने से युवकों को रोकता था, विरोध किया तो दोस्तों ने किया कत्ल
हिसार से बरौनी के बीच चलाई गई स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने की यात्रियों से सुरक्षित यात्रा की अपील
ग्रीनपीस की रिपोर्ट से पता चलता है कि 77% से अधिक महिलाएं अंधेरा होने के बाद दिल्ली की बसों में यात्रा करने में असुरक्षित महसूस करती हैं
डाॅ. रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण