राजस्थान में पिछले 5 वर्षों में हुई भर्ती परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े पर नकेल कसी जाएगी। इसके लिए एसओजी टीम ने भी रणनीति तैयार कर ली है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में सोमवार (5 मई) को शिक्षा संकुल परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को मिले संदिग्ध प्रकरणों की भी गहन समीक्षा की गई। चर्चा का मुख्य फोकस 15 दिसंबर 2018 से 15 दिसंबर 2023 तक हुई पीटीआई (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) भर्तियों में संदिग्ध पाए गए ऐसे अभ्यर्थियों पर रहा, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर अथवा अनुचित एवं अवैध तरीकों से नौकरी हासिल की। इस अवसर पर पिछले वर्षों में आयोजित पीटीआई सीधी भर्ती परीक्षाओं में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर एवं अनुचित एवं अवैध तरीकों का उपयोग कर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में 9 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा ऐसे अभ्यर्थियों की विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इन 9 बिंदुओं पर हुई चर्चा
1. पीटीआई भर्ती 2022 में चयनित 243 अभ्यर्थियों के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्रवाई।
2. विभिन्न पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले फर्जी/डमी अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करना।
3. मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच के बाद विकलांगता प्रमाण पत्रों में विकलांगता प्रतिशत और विकलांगता में अंतर की स्थिति।
4. खेल प्रमाण पत्रों के सत्यापन/वैधता के संबंध में।
5. निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बिना काउंसलिंग के बीपीएड/डीपीएड/बीएड/डीएलएड में सीधे प्रवेश देकर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करने के संबंध में।
6. निजी विश्वविद्यालयों द्वारा एनसीटीई द्वारा निर्धारित मानदंडों के विपरीत जाकर स्नातक में अंक न होने के बावजूद बीपीएड में प्रवेश देने के संबंध में।
7. पूर्व शैक्षणिक डिग्रियों जैसे बी.एड/बीपीएड/एमपीएड/डीपीएड आदि के केन्द्रीकृत पंजीकरण एवं सत्यापन की व्यवस्था करने के संबंध में।
8. 15 दिसम्बर 2018 से 15 दिसम्बर 2023 तक की गई भर्तियों में नियुक्त कर्मचारियों के दस्तावेज सत्यापन के पश्चात संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों की जांच पूरी करना।
9. एसओजी द्वारा भेजे गए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक/फर्जी/डमी में संलिप्त 82 कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई पूरी की जाए।
बैठक में विकलांगता प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र एवं डिग्रियों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाने पर जोर दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में युवा एवं खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. भागचंद बधाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, एसओजी के एसपी सहित स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल विभाग एवं एसओजी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
You may also like
दिव्यांगजन के लिए बड़ी खुशखबरी! सालाना बैंक खातों में आएंगे 30,000 रूपए, जानिए कहां और कैसे करना है आवेदन ?
Badrinath Temple History : बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की अद्भुत परंपरा,तीन चाबियों का रहस्य
बेला हदीद की अनुपस्थिति और गीगी हदीद का शानदार लुक: मेट गाला 2025
Unseasonal Rain and Hail Alert Issued for Maharashtra: Mumbai, Thane, and Palghar to Witness Light Showers
इल्तिजा मुफ्ती का सवाल, '30-40 साल से घाटी में रह रही महिलाओं को वापस भेजने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?'