Next Story
Newszop

यात्रीगण! कृपया ध्यान दे! वैष्णोदेवी के लिए राजस्थान के इन जिलों से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए ठहराव और टाइम

Send Push

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए अब वैष्णोदेवी के दर्शन करना आसान हो जाएगा। रेलवे गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए 9 अप्रैल से उदयपुर से वैष्णोदेवी के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन केवल बारह फेरे ही चलाएगी। जिले के लोग इसे नियमित चलाने की मांग कर रहे हैं। इसके नियमित चलने से जिले के श्रद्धालुओं के अलावा हजारों सैनिकों को फायदा होगा। जिले के हजारों सैनिक जम्मू-कश्मीर, लुधियाना, जालंधर व आसपास के क्षेत्रों में तैनात हैं, उन्हें इस ट्रेन से काफी फायदा होगा।

रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 09 अप्रैल 25 से 25 जून 25 तक (12 फेरे) प्रत्येक बुधवार को दोपहर 01.50 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी। यह ट्रेन गुरुवार को शाम 06.35 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 10. अप्रेल.25 से 26. जून.25 तक (12 ट्रिप) श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से प्रत्येक गुरूवार को प्रातः 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

यहाँ रुकेगी
यह रेल सेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिडावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेल सेवा में 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकॉनमी, 05 सेकंड स्लीपर, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 पावर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।

दोपहर में झुंझुनू पहुंचेगी
यह ट्रेन बुधवार को दोपहर 12:20 बजे झुंझुनू पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद दोपहर 12:22 बजे चिड़ावा के लिए रवाना होगी।

Loving Newspoint? Download the app now