हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, बेची गई कृषि भूमि को आवासीय में रूपांतरित न करवा 1 करोड़ 90 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में गांव कोहला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
न्यायालय से डाक के जरिए प्राप्त हुए इस्तगासे में मनीराम (62) पुत्र रामूराम भाट निवासी वार्ड 26, जवाहर नगर, गली नम्बर 20, नई आबादी, टाउन ने बताया कि उसकी बहादरराम उर्फ भादरराम पुत्र लूणाराम यादव निवासी कोहला से अच्छी जान-पहचान थी। बहादरराम उर्फ भादरराम ने उससे कहा कि उसे रुपयों की आवश्यकता है। इसलिए उसे कृषि भूमि बेचनी है। बहादरराम उर्फ भादरराम ने 2014 में उसे पटवार हल्का कोहला के चक नम्बर 16 एचएमएच में पड़ी अपनी
2.530 हैक्टेयर कृषि भूमि 68 लाख 41 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से कुल 6 करोड़ 84 लाख 10 हजार रुपए में विक्रय की। उसने बहादरराम उर्फ भादरराम को अलग-अलग समय में 1 करोड़ 90 लाख रुपए अदा कर दिए। यह राशि अदा करते समय रणवीर पुत्र देवसीराम व श्योपत सिंह पुत्र रामप्रताप निवासी कोहला भी साथ थे। चूंकि इस भूमि को आवासीय में रूपांतरित करवाने में बहादरराम उर्फ भादरराम को सहयोग करना था। उसने इसके लिए बहादरराम उर्फ भादरराम से बार-बार सम्पर्क किया।
You may also like
पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मेलानिया ने कहा, 'अमेरिकियों ने हमें सौंपी अहम जिम्मेदारी'
थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू गोदकर युवक की हत्या, दोस्त भी घायल
एनजीटी के एक फैसले से राजस्थान की 23 हजार खान व 15 लाख लोगों के राेजगार पर लटकी तलवार, अब भजनलाल सरकार सुप्रीम कोर्ट के भरोसे
Bharatpur नशे में धुत बदमाशों ने होटल में की फायरिंग, मामला दर्ज
Sikar फतेहपुर में नेत्र जांच शिविर में 69 मरीजों की जांच